Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti claimed on Tuesday that she has been "once again taken into custody in her Srinagar house" on behalf of the administration. Peoples Democratic Party chief Mufti Mehbooba Mufti tweeted a video of her home on Tuesday, alleging that she was not allowed to move out of her house as she wanted to go to Budgam.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें प्रशासन की ओर से 'एक बार फिर उनके श्रीनगर के घर में हिरासत में ले लिया गया है.' पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख मुफ्ती महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने घर का वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि उन्हें अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वह बडगाम जाना चाहती थीं।
#JammuKashmir #MehboobaMufti